मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने लिया शहर का जायजा, दुकान संचालकों पर कार्रवाई - Mask Action

विदिशा जिले के कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा ने सिरोंज क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर राजस्थान से आए मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.

Vidisha Collector Dr. Pankaj Jain ordered to take action on not applying mask
कलेक्टर और एसपी ने लिया शहर का जायजा

By

Published : May 1, 2020, 3:51 PM IST

विदिशा। जिले के कलेक्टर पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा ने सिरोंज क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर राजस्थान से आए मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जानने के बाद व्यापारियों से बातचीत की. जिसके बाद कलेक्टर ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई और सामान बेचने वाले दुकानदारों की दुकान सील कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर और एसपी ने लिया शहर का जायजा

दरअसल, विदिशा जिले के कलेक्टर और एसपी सिरोंज क्षेत्र का भ्रमण करने पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले लेटरी रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर राजस्थान से आए मजदूरों के साथ चर्चा कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद कृषि मंडी पहुंचकर व्यापारियों से वहां की स्थितियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने एसडीएम अनिल सोनी और थाना प्रभारी को बिना मास्क लगाए शहर में घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो दुकानदार बिना मास्क के सामान बेच रहे हो उनकी दुकान सील कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने इस दौरान पैदल ही नगर का भ्रमण किया. बेवजह घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाकर घर में रहने की अपील की. उन्होंने नए बस स्टैंड, राज बाजार, कोर्ट गेट, चांदनी चौक, पठारी बाजार, कस्टम पंथी, छतरी नाका का जायजा लिया. नगर में भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बिना मास्क के घूम रहे तीन बाइक चालकों को पकड़कर उनकी बाइक जब्त कर तत्काल चालानी कार्रवाई भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details