विदिशा। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन बुधवार को शासकीय गर्ल्स कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. के दौरान कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कॉलेज पहुंचे कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कॉलेज प्रबंधक को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं महाविद्यालय के पास से निकलने वाले नाले की रूपरेखा बदलने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने किया शासकीय गर्ल्स कॉलेज का औचक निरीक्षण, प्रबंधक को सुनाई खरी-खोटी - Government Girls College
बुधवार को कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने शासकीय गर्ल्स कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. पढ़िए पूरी खबर..
कलेक्टर ने कहा कि बारिश के समय में नाले के कारण पानी भर जाता है, जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है. इसे दुरस्त किया जाए, ताकि बारिश में होने वाला समस्याओं से छुटकारा मिल सके. कॉलेज के छात्र बीते कई दिनों से परिसर में पानी भरे होने की शिकायत कर रहे थे. जिसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर कॉलेज पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुए कॉलेज की कुछ परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते छात्राओं ने शिकायत की थी. वहीं कॉलेज की एक दिवार को जर्जर देखकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.