विदिशा।कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम लटेरी ने बोरवेल खुला छोड़ने वाले 2 आरोपियों को जेल भेजा दिया है. आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम खेर खेड़ी में 15 मार्च को बोरवेल में गिरने से 24 घंटे के संघर्ष के बाद मासूम बालक की मौत हो गई थी. इसको लेकर कलेक्टर ने संबंधित दोषी पक्षों पर कार्रवाई करने की बात कही थी. गुरुवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एक पत्र जारी करके जिले में जितने भी बोरवेल खुले पड़े हुए हैं उनको चिन्हित कर सभी पर कार्रवाई करने की बात कही है. इसी को लेकर कलेक्टर ने पूरे जिले में एक आदेश पत्र भी जारी किया है.
ऐसे हुई कार्रवाई: खेर खेड़ी गांव में अपने खेत में खुला बोरवेल छोड़ने वाले भूमि कब्जादार रघुवीर अहिरवार एवं नीरज अहिरवार पर कार्रवाई की गई है. इसी खेत के मालिक आनंदपुर निवासी रामस्वरूप शर्मा ने रघुवीर अहिरवार को खेत बटिया पर दिया था. इसलिए कलेक्टर ने बटियादार को भी आरोपी बनाते हुए उन पर कार्रवाई की है. आरोपी गणों पर आईपीसी की धारा 304 ए 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी नीरज अहिरवार एवं आरोपी रघुवीर अहिरवार को एसडीएम लटेरी ने उक्त प्रकरण में आरोपी मानते हुए जेल भेज दिया है.