मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में गुस्साए ड्राइवरों और पुलिस में झड़प, बाइपास पर चक्काजाम के बाद लगी लंबी कतार - बाइपास पर चक्काजाम

Clash striking drivers and police: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से परेशानी लगातार बढ़ रही है. विदिशा में ड्राइवर यूनियन ने बाईपास पर चक्काजाम कर दिया.इसके चलते पुलिस और ड्राइवरों में झड़प हो गई. इधर कलेक्टर ने बैठक बुलाकर निर्देश दिए.

traffic jam on bypass
ड्राइवरों ने बाईपास पर लगाया जाम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 6:55 PM IST

विदिशा में गुस्साए ड्राइवरों और पुलिस में झड़प

विदिशा। हिट एंड रन को काला कानून बताते हुए इसके विरोध में ड्राइवर अब सड़कों पर इकठ्ठा हो रहे हैं.मंगलवार को विदिशा मिर्जापुर बाईपास पर ड्राइवर यूनियन ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर यहां चक्काजाम कर दिया.चक्काजाम से बाईपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ड्राइवरों की जमकर झड़प हो गई. बाद में समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म किया.

गुस्साए ड्राइवरों और पुलिस में झड़प: मिर्जापुर बाईपास पर सागर भोपाल की ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोड पर रोक दिया. जिससे लंबी-लंबी कतार लग गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवरों को समझाया. इस दौरान यूनियन के कुछ लोगों की पुलिस प्रशासन की टीम के साथ धक्का-मुक्की और नोकझोंक हो गई. बाद में पुलिस प्रशासन के सहयोग से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया.

फांसी का फंदा है कानून:वहीं इस संबंध में चालक-परिचालक यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग अपने ड्राइवर भाइयों के साथ आज मिर्जापुर बाईपास पर एकत्रित हुए. जहां आने-जाने वाले ड्राइवरों को समझाइस दी जा रही है कि केंद्र सरकार द्वारा जो काला कानून लाया गया है वह हमारे लिए फांसी का फंदा है. अब यदि किसी ड्राइवर भाई से कोई दुर्घटना हो जाती है और ड्राइवर पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाता है तो ऐसी स्थिति में कभी-कभी आसपास खड़े लोग ड्राइवर भाई को भी जान से मार सकते हैं.

सब्जियों के दाम दोगुने:बाहरी मंडियों और ग्रामीण इलाकों से सब्जी का आगमन कम हो गया है जिससे सब्जियों के दाम एक दिन में ही आसमान छू रहे हैं. जो सब्जी 20 रुपए किलो तक थी वह आज लगभग दुगने दामों में बिक रही है. 30 रुपए किलो वाली मिर्ची 80 किलो तक बिक रही हैं.सभी सब्जियों के दाम ऐसे ही हो गए हैं.

पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारें:जिले में 145 पेट्रोल पंप हैं, रोजाना 50 से 60 टैंकर पंपों पर सप्लाई के लिए आते थे. सोमवार से शुरू हुई हड़ताल की वजह से पेट्रोल-डीजल के टैंकर नहीं आ रहे हैं. इसलिए कंई पंपों पर किल्लत शुरू हो गई है. यदि दो दिन हड़ताल और चली तो ज्यादातर पंप ड्राई हो जाएंगे.

स्टेशन पर खुले में रखा यूरिया

खुले में रखा यूरिया का रैक:यूरिया और डीएपी का एक रैक गुजरात से विदिशा पहुंचा. जिसे स्टेशन पर नीचे उतार कर रखा गया है. ट्रकों की हड़ताल की वजह से संबंधित समिति में नहीं पहुंचा जा सका है. इसकी वजह से स्टेशन पर ही खुले में उसे रखा गया है.

ये भी पढ़ें:

कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक: हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो इसको लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एक आपातकालीन बैठक कलेक्ट्रेट में बुलाई . जिसमें बस ऑपरेटर, ट्रक एसोसिएशन, चालक संघ, पेट्रोल पंप संचालक सहित अन्य यूनियन के सदस्यों को बुलाया गया. बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी सदस्यों से अति आवश्यक चीजें जैसे पेट्रोल, दूध, फल, सब्जी, दवाइयां, एंबुलेंस आदि किसी प्रकार से ना रूके और उसके लिए व्यवस्था सुचारू हो सके इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ड्राइवरों की हड़ताल के चलते कलेक्ट्रेट में बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details