विदिशा। हिट एंड रन को काला कानून बताते हुए इसके विरोध में ड्राइवर अब सड़कों पर इकठ्ठा हो रहे हैं.मंगलवार को विदिशा मिर्जापुर बाईपास पर ड्राइवर यूनियन ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर यहां चक्काजाम कर दिया.चक्काजाम से बाईपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ड्राइवरों की जमकर झड़प हो गई. बाद में समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म किया.
गुस्साए ड्राइवरों और पुलिस में झड़प: मिर्जापुर बाईपास पर सागर भोपाल की ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोड पर रोक दिया. जिससे लंबी-लंबी कतार लग गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवरों को समझाया. इस दौरान यूनियन के कुछ लोगों की पुलिस प्रशासन की टीम के साथ धक्का-मुक्की और नोकझोंक हो गई. बाद में पुलिस प्रशासन के सहयोग से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया.
फांसी का फंदा है कानून:वहीं इस संबंध में चालक-परिचालक यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग अपने ड्राइवर भाइयों के साथ आज मिर्जापुर बाईपास पर एकत्रित हुए. जहां आने-जाने वाले ड्राइवरों को समझाइस दी जा रही है कि केंद्र सरकार द्वारा जो काला कानून लाया गया है वह हमारे लिए फांसी का फंदा है. अब यदि किसी ड्राइवर भाई से कोई दुर्घटना हो जाती है और ड्राइवर पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाता है तो ऐसी स्थिति में कभी-कभी आसपास खड़े लोग ड्राइवर भाई को भी जान से मार सकते हैं.
सब्जियों के दाम दोगुने:बाहरी मंडियों और ग्रामीण इलाकों से सब्जी का आगमन कम हो गया है जिससे सब्जियों के दाम एक दिन में ही आसमान छू रहे हैं. जो सब्जी 20 रुपए किलो तक थी वह आज लगभग दुगने दामों में बिक रही है. 30 रुपए किलो वाली मिर्ची 80 किलो तक बिक रही हैं.सभी सब्जियों के दाम ऐसे ही हो गए हैं.