मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मृत्यु प्रमाण पत्र मांगने पर अधिकारी ने लगाई फटकार, कहा- नेतागिरी करनी है तो विधायक के घर करो, यहां नहीं... - जनपद सीईओ की अभद्रता

विदिशा के नटेरन जनपद सीईओ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आए चौकीदार से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. सीईओ का यह वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.(Vidisha CEO Gundagardi)

Vidisha CEO Gundagardi
विदिशा के सीईओ की गुंडागार्डी

By

Published : May 24, 2022, 6:55 AM IST

विदिशा। नटेरन जनपद के सीईओ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आए चौकीदार को नटेरन जनपद सीईओ शंकरलाल कुरेले ने जमकर फटकार लगाई. सीईओ के पास खड़े जनप्रतिनिधि ने रोकने की कोशिश की तो वे उन पर भी बरस गए और बोले- तुम कौन, नेतागिरी करना है तो विधायक के यहां करो. सीईओ का यह वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.(Vidisha CEO Gundagardi)

विदिशा के सीईओ की गुंडागार्डी

मृत्यु प्रमाण पत्र मांगने पर हंगामा:रमपुरा जागीर के चौकीदार राजाराम अहिरवार की पुत्रवधु की एक सड़क हादसे में 14 अप्रैल को मौत हो गई थी, उसके बाद से वे मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं. इस संबंध में जब वे सीइओ कुरेले से मिला तो ऑफिस के बाहर कुरेले ने उसे जमकर फटकार लगाई. चौकीदार से सीइओ ने कहा कि मुझे नेतागिरी मत बताना, मैंने कह दिया न प्रमाणपत्र बनवा दूंगा, सब्र रखो. मैं किसी का गुलाम नहीं हूं. नौकरी कर रहा हूं, गुलामी नहीं. इस पर चौकीदार के पास ही खड़े जनप्रतिनिधि ने सीइओ को टोका तो सीइओ ने उसे आड़े हाथों लेते हुए पूछा- आप कौन ? हालांकि अभी युवक की ओर से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है, और न ही किसी अधिकारी ने अभी इस पर संज्ञान लिया है.(Vidisha CEO Gundagardi)

मुझे नेतागिरी मत बताना. कह दिया न प्रमाणपत्र बनवा दूंगा. तुम्हारा काम है तो तुम्हें खुद आना चाहिए. जनप्रतिनिधियों को साथ लाने की क्या जरूरत है. विधायक के घर जाकर नेतागिरी करो. मुझे नेतागिरी मत बताना. मैं किसी का गुलाम नहीं हूं, मैं बस नौकरी करता हूं...

- शंकरलाल कुरेले, नटेरन जनपद सीईओ

Minister Son Gundagardi: पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे की गुंडागर्दी? शराब के नशे में इंदौर के कारोबारी को रौंदने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details