मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Medical College: सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को बुलाया हॉस्टल के रूम नंबर 205, रैगिंग मामले में 6 निष्काषित - विदिशा अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज

विदिशा मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में जूनियर छात्रो के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज प्रबंधन ने तीन माह के लिये 6 छात्रो को निलंबन कर हॉस्टल से बाहर कर दिया है

Vidisha Medical College
विदिशा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jun 23, 2023, 10:59 PM IST

विदिशा मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला

विदिशा।अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग का मामला सामने आया है. पिछले शुक्रवार को हुए रैगिंग मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने एक्शन लेते हुए तीन माह के लिये 6 छात्रों को निलंबन कर हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके साथ ही परिजनों को बुलवाया गया है. साथ ही आगे रैगिंग नहीं करने की चेतावनी दी है. कॉलेज प्रशासन को मुख्य आरोपी की जानकारी नहीं मिली है प्रशासन ने मुख्य आरोपी की जानकारी सामने आने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहा है. साथ ही कमरा नंबर 205 के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की बात कहा है.

कमरा नं.205: मामला अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों की रैगिंग से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों के मैसेज वायरल हुए हैं. सीनियर छात्र के जूनियर छात्रों के ग्रुप में मैसेज किए है जिसमें जूनियर छात्रों को हॉस्टल के रूम नंबर 205 में आने के लिए बोला गया था. इसके अलावा अश्लील भाषा की भी कई जगह उपयोग किया है. रूम नंबर 205 में नहीं आने पर अंजाम भुगतने की भी बात की कही थी. जब एक पीड़ित छात्र के परिजनों ने कॉलेज के डीन से शिकायत की, तब डीन में जांच करके दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 छात्रों को निलंबित कर दिया.

Also Read

भविष्य में सख्त कार्रवाई:मेडिकल कॉलेज डीन सुनील नंदेश्वर ने बताया कि एक बच्चे के परिजन का फोन आया था कि एक दिन पहले बच्चों को बुलाकर उनकी रैगिंग ली गई है. उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही थी जिसके बाद हमने रात को हॉस्टल वार्डन और मैंने हॉस्टल गस्त की थी लेकिन हमे कही कुछ भी ऐसा नही मिला, फिर हमने जिन बच्चों की रैकिंग हुई थी, हमने उनसे पूछताछ की. रैगिंग लेने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 6 बच्चों को मेडिकल कॉलेज से निलंबित कर दिया है. छात्र नहीं सुधरते है और भविष्य में अगर किसी रैकिंग में शामिल होते हैं तो इनके खिलाफ और भी ज्यादा सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details