विदिशा।अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग का मामला सामने आया है. पिछले शुक्रवार को हुए रैगिंग मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने एक्शन लेते हुए तीन माह के लिये 6 छात्रों को निलंबन कर हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके साथ ही परिजनों को बुलवाया गया है. साथ ही आगे रैगिंग नहीं करने की चेतावनी दी है. कॉलेज प्रशासन को मुख्य आरोपी की जानकारी नहीं मिली है प्रशासन ने मुख्य आरोपी की जानकारी सामने आने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहा है. साथ ही कमरा नंबर 205 के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की बात कहा है.
कमरा नं.205: मामला अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों की रैगिंग से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों के मैसेज वायरल हुए हैं. सीनियर छात्र के जूनियर छात्रों के ग्रुप में मैसेज किए है जिसमें जूनियर छात्रों को हॉस्टल के रूम नंबर 205 में आने के लिए बोला गया था. इसके अलावा अश्लील भाषा की भी कई जगह उपयोग किया है. रूम नंबर 205 में नहीं आने पर अंजाम भुगतने की भी बात की कही थी. जब एक पीड़ित छात्र के परिजनों ने कॉलेज के डीन से शिकायत की, तब डीन में जांच करके दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 छात्रों को निलंबित कर दिया.