मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कियोस्क बैंक को प्रशासन का निर्देश, उपभोक्ताओं के घर जाकर दी जाए सरकारी सहायता राशि - kiosk bank

विदिशा जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट है. जिसको लेकर प्रशासन ने कियोस्क बैंक संचालकों को उपभोक्ताओं के घर जाकर सरकारी सहायता राशि वितरण करने के निर्देश दिए हैं.

vidisha administration instructed kiosk bank operators
कियोस्क बैंक को प्रशासन का निर्देश

By

Published : Apr 16, 2020, 6:52 PM IST

विदिशा। प्रशासन ने कियोस्क बैंक संचालकों को गांव-गांव घर-घर जाकर राशि वितरण करने की सख्त निर्देश दिए हैं.सरकारी सहायता राशि मिलने की खबर के साथ ही लोगों की भीड़ बैंकों में जुटना शुरू हो गई थी, जो प्रशासन के लिए मुसीबत साबित हो रही थी. जिससे लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का उल्लंघन हो रहा था, जिससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए.

कियोस्क बैंक को प्रशासन का निर्देश

बैंकों के सामने गोल घेरा बनाकर उपभोक्ताओं की कतारें लगाई गई. कहीं-कहीं बैंकों ने टेंट कुर्सी की व्यवस्था कर लोगों में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने का प्रयास किया, इसके बावजूद भी बैंकों से भीड़ कम नहीं हो रही थी, जिसके चलते कियोस्क बैंक संचालकों को गांव-गांव घर-घर जाकर राशि वितरण करने के निर्देश दिए गए. लोगों का मानना है कि अब बैंकों के सामने भीड़ नजर नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details