मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Accident: विदिशा में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार को ट्राले ने 70 फीट घसीटा, महिला व बच्चे की मौत, 2 घायल - Madhya Pradesh News

विदिशा बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल और ट्राला की जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में महिला व बच्चे की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. पुलिस ने ट्राला ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है.

Accident In Vidisha
विदिशा में दर्दनाक हादसा

By

Published : Jul 17, 2023, 5:29 PM IST

विदिशा में बाइक सवार को ट्राले ने 70 फीट घसीटा

विदिशा।सोमवार को सिविल लाइन थाना के पास बाईपास रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. एक मोटरसाइकिल और ट्राला की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दंपती को ट्राला चालक लगभग 70 फीट तक घसीटते हुए ले गया. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गये. वहीं, बाइक ट्राले के नीचे फंसी हुई थी. हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, इतनी भयंकर टक्कर को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. इस हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल. पुलिस ने ट्राला ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है.

विदिशा बाईपास पर दर्दनाक हादसाः वहीं, दुर्घटना के समय सांसद रमाकांत भार्गव बाईपास से निकल रहे थे. मौके पर ही उन्होंने इस घटना के बारे में बताया कि, ''विदिशा बाईपास पर बड़ी दुखद घटना हुई है, जिसमें एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.''

हादसाग्रस्त दंपत्ति की नहीं हुई पहचानः इस मामले को लेकर टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया, ''मोटरसाइकिल और ट्राला की जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.'' अभी तक दंपत्ति की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है." वहीं, पुलिस ने ट्राला ड्राइवर पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.''

ये भी पढ़ें :-

सिरोंज में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटीः

सिरोंज में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटीः वहीं, सिरोंज में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी गई. ये हादसा पथरिया थाने के सियलपुर रोड पर हुआ. इस हादसे में कंडक्टर एवं महिला घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें हादसे के समय बस में लगभग एक दर्जन यात्री थे. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details