मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशाः ट्रक में भरी 50 गायों में से 15 की मौत, आरोपी फरार - goraksha

विदिशा के पठारी में गायों से भरा एक ट्रक पकड़ाया है, जिसमें 15 गायें मृत मिली हैं. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गये हैं.

विदिशाः ट्रक में भरी 50 गायों में से 15 की मौत, आरोपी फरार

By

Published : Aug 28, 2019, 12:03 AM IST

विदिशा। जिले के पठारी में हिन्दू संगठनों ने पुलिस के साथ मिलकर गायों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें 15 गायों को मृत अवस्था में पाया गया. साथ ही कई गायों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत गोशाला भेजकर उपचार कराया जा रहा है. पकड़े गए ट्रक में 50 से अधिक गायों को ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि गोरक्षकों को ट्रक के पास आता देख आरोपियों ने फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

विदिशाः ट्रक में भरी 50 गायों में से 15 की मौत, आरोपी फरार

घटना की जानकारी मिलने के बाद विदिशा विधायक शशांक भार्गव भी थाने पहुंचे. उन्होंने इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने और आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है, वहीं जीवित बची गायों को मुखर्जी नगर गोशाला में पहुंचाया गया.

पुलिस थाना प्रभारी आरएन शर्मा ने बताया कि एक गोरक्षक राहुल जोशी की शिकायत पर आठ लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है. पशु क्रूरता अधिनियम के साथ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details