विदिशा। एक बार फिर विदिशा जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में मरीजों को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक 92 साल का बुजुर्ग पलग से नीचे गिर गया और रातभर फर्श के नीचे ही पड़ा रहा. जब आसपास भर्ती मरीजों ने अस्पताल के वार्ड बाय और स्टाफ नर्स को सूचना दी, तो दोनों की मदद से बुजुर्ग को दोबारा बिस्तर पर लिटाया गया. इसका अब वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं अस्पताल के डॉक्टर इसे इतना गंभीर मामला नहीं मान रहे हैं.
जिला अस्पताल के कोविड सेंटर का ये पहला मामला नहीं है, जब मरीजों से लापरवाही का मामला सामने आया हो. पहले भी कोविड सेंटर में भर्ती मरीज अपने खुद के वीडियो वायरल कर अस्पताल की लापरवाही को उजागर कर चुके हैं. कभी मरीजों के साथ बदसलुकी, तो कभी कोविड में खराब खाना सप्लाई का मामला इन कोविड सेंटर की सुर्खियां बन चुका है.
ये भी पढ़े-कोरोना मरीज के साथ ठेके पर रुकी एंबुलेंस, पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ने खरीदी शराब