विदिशा।जिले के सिरोंज के ग्राम हयातगंज झाबे निवासी गणेशराम ने तहसील कार्यालय में एसडीएम के नाम तहसीलदार को आवेदन देते हुए बताया कि उसके पुत्र सूरज की 21 दिसम्बर 2020 को सर्पदंश के कारण मौत हो गई थी. सहायता राशि हेतु विधिवत दस्तावेज भी जमा किए गए थे. लेकिन आज तक सहायता राशि नहीं मिली. पीडित ने बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू सूर्यनारायण द्वारा दो साल से गुमराह किया जा रहा है.
बाबू ने खुलेआम रिश्वत मांगी :पीड़ित का कहना है कि इस सबंध में दस्तावेज भी जमा किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब भी बाबू के पास जाता हूं तो अगले माह का बोलकर टाल देते है. वहीं अब बाबू सहायता राशि दिलवाने के नाम पर मुझसे रिश्वत मांग रहा है. उसका कहना है कि जब तक मुझे रिश्वत नहीं दोगे, तुम्हारी सहायता राशि स्वीकृत नहीं होगी. पीड़ित ने बताया कि उसके 13 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया था. इसी बारे में सहायता राशि के लिए वह भटक रहा है.