मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में गाड़ी नहीं मिलने पर बहू को किया आग के हवाले, इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता - बहु को किया आग के हवाले

विदिशा जिले के गुलाबगंज में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है, जहां पीड़िता करीब एक माह से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है.

victim of dowry harassment is wandering for justice for one month in vidisha
एक माह से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता

By

Published : Feb 1, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:51 PM IST

विदिशा।देश में भले ही बेटी को भगवान का रूप देकर पूजा जाता हो सरकार बेटी को बराबरी का हक देने के लिए कई जतन कर रही हो, लेकिन दहेज प्रताड़ना जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. विदिशा के गुलाबगंज में एक माह पहले गाड़ी न देने के कारण ससुराल वालों ने युवती को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद से ही युवती न्याय के लिए भटक रही है.

एक माह से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता


पीड़िता ने बताया की उसकी शादी एक साल पहले गुलाबगंज के ग्राम महेंदर में हुई थी, पति शराब पीकर मरता था और मायके वालों से गाड़ी मंगाने का दबाव बनाता था. पीड़िता ने अपने पति और सुसराल बालों पर आरोप लगाते हुए कहा काफी समय से गाड़ी की मांग की जा रही थी मायके से गाड़ी नहीं मिलने पर सुसराल बालों ने आग के हवाले कर दिया.


पीड़िता 60 प्रतिशत जल चुकी है, जिसका इलाज उसके मायके वालों ने भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल में कराया, वहीं अब एक माह बीत जाने के बाद भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं. परिजनों ने बताया की इसकी शिकायत भी कई जगह की लेकिन आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details