विदिशा। 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 200 से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी राम मंदिर जन्मभूमि पर मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही मोदी भूमि का पूजन भी करेंगे. पूजन कार्यक्रम से पहले ईटीवी भारत ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी से की खास बातचीत की. चर्चा में बजरंग दल के क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश से भी राम मंदिर आंदोलन के लिए हजारों की संख्या में कारसेवक अयोध्या गए थे.
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राम मंदिर आंदोलन से पहले साधु-संतों ने हिंदू समाज के लोगों ने 75 अन्य आंदोलन और चलाए थे जब कहीं जाकर 76वें आंदोलन में मंदिर निर्माण का यह रास्ता प्रशस्त हुआ था. मंदिर निर्माण के लिए विहिप बजरंग दल ने दो लाख गांवों में सीधा संपर्क कर दो करोड़ लोगों से धन संग्रह किया था.
क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से ही लाखों की तादात में कारसेवक गए थे. 1992 के समय मंदिर निर्माण से पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ ठेलों के माध्यम से गांव-गांव में जाकर राम शिला की पूजा करते थे.