विदिशा। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीडी शर्मा विदिशा पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हमारी सरकार ने आज प्रदेश की 4200000 बेटियों का उत्सव मनाते हुए उन्हें सम्मानित किया है. पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने 2023 में भाजपा को केवल प्रचंड बहुमत नहीं, बल्कि ऐतिहासिक सफलता के साथ मध्य प्रदेश में पुनः सरकार बनाने की बात कही है. वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से आगे 'बेटी आगे बढ़े' यह कार्य किया जा रहा है. बेटियां हमारे लिए अभिशाप नहीं बल्कि वरदान हैं.
विदिशा पहुंचे वीडी शर्मा ने बेटियों को किया सम्मानित, कहा- 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के साथ ही 'बेटी आगे बढ़े' का नारा बुलंद - एमपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीडी शर्मा विदिशा पहुंचे. शर्मा ने बेटियों को किया सम्मानित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के साथ ही 'बेटी आगे बढ़े' का नारा बुलंद है.
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विदिशा पहुंचे
बेटियों को किया सम्मानित: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्थानीय एसएटी सभागार में बेटियों को सम्मानित किया. उन्होनें कहा कि मध्य प्रदेश की बेटियां आज प्रदेश की ताकत हैं. माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हमारी सरकार ने 4200000 बेटियों को एक साथ सम्मानित किया है, यह ऐतिहासिक दिन है. शर्मा ने कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अब बेटी आगे बढ़ाओ का नारा बुलंद है.