विदिशा। राज्य में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं. वितरण केंद्रों पर किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा. इस बीच गुरूवार को शमशाबाद पुलिस थाने में यूरिया वितरण किया गया. यूरिया के वितरण में गड़बड़ी न हो इसके लिए तहसीलदार सत्यनाराण सोनी और शमशाबाद थाना प्रभारी ने थाना परिसर में यूरिया का वितरण कराया.
विदिशा में यूरिया की भारी किल्लत, पुलिस की निगरानी में किया जा रहा वितरतण - Urea shortage in Vidisha
यूरिया की कमी से किसान परेशान हो रहे हैं. यूरिया वितरण में गड़बड़ी की आशंका के चलते शमशाबाद थाने में यूरिया वितरित किया जा रहा है. जिस पर तहसीलदार और पुलिस नजर रख रही है.
पुलिस की निगरानी में यूरिया का वितरतण
किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ये कदम उठाया. वितरण केंद्रों पर किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहे थे. किसानों का आरोप था वो खरीदी केंद्र पर सुबह 6 बजे से लाइन में लगते हैं और उनका नंबर आते-आते यूरिया खत्म हो जाता था. इसी समस्या को देखते हुए थाना परिसर में यूरिया वितरित किया गया.