विदिशा।उर्दू की पात्रता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुहार लगाई है कि मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने उर्दू की बहुत ही कम पद निकाले हैं. शिक्षक ने बताया कि उर्दू पद के लिए भर्ती काफी सालों बाद निकाली गई है. उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो ओवरऐज भी हो जाएंगे. ऐसे में यदि उन शिक्षकों को भी जॉब नहीं मिली तो वे हमेशा के लिए ओवरऐज हो जाएंगे.
उर्दू की पात्रता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों ने सीएम से लगाई गुहार, पदों की संख्या में हो बढ़ोत्तरी - Urdu
संविदा शिक्षक हेतु पात्रता परीक्षा में उर्दू विषय उत्तीर्ण शिक्षक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांग रखी, उनका कहना है कि सरकार ने जो पद निकाले हैं वो बहुत कम हैं.
![उर्दू की पात्रता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों ने सीएम से लगाई गुहार, पदों की संख्या में हो बढ़ोत्तरी Urdu teacher reached Chief Minister's residence regarding demand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5909188-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
उर्दू विषय के पद स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे शिक्षक
उर्दू विषय के पद स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे शिक्षक
शिक्षक रज़ि खान ने बताया कि इस बार सरकार ने उर्दू विषय में 70 में से लगभग 30 पद एसटी, एससी के लिए आरक्षित किये है जबकि उर्दू विषय में इस कैटेगरी के अभियार्थी मिलते ही नहीं है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर आवेदन देकर मांग की है कि प्रदेश के सभी माध्यमिक शालाओं में जहां उर्दू पड़ने वाले बच्चे 15 या उससे अधिक है वहां उर्दू विषय का पद स्वीकृत किया जाए.
Last Updated : Jan 31, 2020, 7:28 PM IST