मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: नगरीय प्रशासन की गांधीगिरी, गुलाब के फूल देकर की पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील

विदिशा जिले में प्रशासन ने नगर वासियों से पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर अनोखी पहल की है. नगरीय प्रशासन ने ठेलों और सब्जी वालों को गुलाब का फूल देकर पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की.

नगरीय प्रशासन ने कि पॉलिथीन में गुलाब रखकर पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील

By

Published : Oct 12, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 5:24 PM IST

विदिशा। जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन ने 1 अक्टूबर को जिले में तय मानक से नीचे पॉलीथिन को प्रतिबंधित कर दिया था और साथ ही नगरीय प्रशासन लगातार शहर को पॉलीथिन मुक्त करने की अपील लोगों से कर रहा है. इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन ने ठेले वालों और सब्जी वालों को गुलाब का फूल देकर पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की और इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की छपी तस्वीर वाला बैग भी उपलब्ध कराया है.

नगरीय प्रशासन की गांधीगिरी


वहीं नगर पालिका के सीएमओ सुधीर सिंह ने खुद शहर की सड़कों पर उतरकर लोगों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की है और इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि ऊपर के अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है और इस मुहिम पर हमें पूरा भरोसा है कि शहर पॉलीथिन मुक्त जरूर होगा.


इसके साथ ही एसडीएम ने बताया कि पॉलीथिन बैन करने के बाद भी कुछ दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए यह अभियान छेड़कर हम लोगों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details