विदिशा।सिरोंज में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायत पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की अनोखी कार्रवाई की है. नगर पालिका कर्मचारी चौपाटी पर बंधी 9 भैंसों को अपने साथ ले गए, और उन्हें नगर पालिका कार्यायल के बरामदे में बांध दिया.
विदिशा: चौपाटी पर बंधी भैसों को साथ ले गए नगरपालिका के कर्मचारी, लगाया 2,700 का फाइन - encroachment in Sironj
सिरोंज में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायत पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की अनोखी कार्रवाई की, जिसमें वह अतिक्रमणकारियों की भैसों को नगर पालिका कार्यालय ले गए.
![विदिशा: चौपाटी पर बंधी भैसों को साथ ले गए नगरपालिका के कर्मचारी, लगाया 2,700 का फाइन Unique action to remove encroachment in Sironj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9084052-thumbnail-3x2-img.jpg)
अतिक्रमण हटाने की अनोखी कार्रवाई
नगर पालिका को चौपाटी में बंधी भैसों की लगातार शिरायत मिल रही थी, जिसके बाद नगर पलिका ने ये कार्रवाई की है. नगर पालिका ने भैसों के मालिकों से 2,700 रुपये का फाइन भी वसूला.