विदिशा। जिले में एक राष्ट्र एक संविधान के अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में अमन और शांति है.
कश्मीर से फिर से विकसित होगा पर्यटन, मोदी सरकार रख रही फूक-फूक कर कदमः संजीव बालियान - रविंद्र नाथ टैगोर संस्कृतिक भवन
विदिशा शहर में आयोजित एक राष्ट्र एक संविधान अभियान में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान पहुंचे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में अमन और शांति है.
बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर गायों के बैठे रहने और उनकी देखरेख ना होने के मामले में भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो. सबकी अपनी एक सीमा है, किस हद तक गौशाला खोली जा सकती है और किस हद तक गायों का खर्च दिया जा सकता है . इसके नियम होते हैं.
कार्यक्रम का आयोजन विदिशा के रविंद्र नाथ टैगोर संस्कृतिक भवन में हुआ, जहां उन्होंने अपने उद्बोधन में जम्मू-कश्मीर में अनुछेद 370 और 35 A हटाए जाने को जायज ठहराया. साथ ही उन्होनें कहा कि कश्मीर में अमन शांति हो चली है.सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही ,जल्द ही वहां पर्यटन उद्योग फिर से विकसित होगा.