मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमा भारती का कमलनाथ सरकार पर वार, कहा- 'भू-माफिया के खिलाफ करें निष्पक्ष कार्रवाई' - भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई

पूर्व सीएम उमा भारती का भोपाल जाते समय विदिशा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. वहीं उमा भारती ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.

uma-bharti
उमा भारती

By

Published : Jan 12, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 4:48 PM IST

विदिशा। पूर्व सीएम उमा भारती भोपाल जाते समय विदिशा चौराहे से होकर निकलीं, यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. उमा भारती ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान का बचाव किया, साथ ही भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा.

उमा भारती ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

उमा भारती ने मध्य प्रदेश सरकार की भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है, कांग्रेसियों को बचा रही है. यह कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए.

कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने केवल एक जुमला दिया कि कांग्रेस का काम FIR कराना है, आज अगर दुष्यंत कुमार होते तो कांग्रेस उन पर भी FIR दर्ज करवा देती.

कमलनाथ सरकार की नई शराब नीति पर उमा भारती ने कहा हमने तो प्रदेश में शराब के लिए लॉटरी सिस्टम चालू किया था, पहले प्रदेश की आय के दूसरे साधन पर विचार करने के बाद प्रदेश में शराब बंदी पर विचार करने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details