विदिशा। पूर्व सीएम उमा भारती भोपाल जाते समय विदिशा चौराहे से होकर निकलीं, यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. उमा भारती ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान का बचाव किया, साथ ही भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा.
उमा भारती ने मध्य प्रदेश सरकार की भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है, कांग्रेसियों को बचा रही है. यह कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए.