विदिशा।शहर थाना क्षेत्र के गंजबासौदा के बरेट रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसकी मदद से आरोपी की तलाश जारी है.
बाइक और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - two killed in road accident Vidisha
विदिशा जिले के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेट रोड पर बाइक और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. ट्रक चालक फरार है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
सड़क हादसा इतना भयानक था कि, मृतकों के चेहरे की पहचान करना मुश्किल हो गया है. जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है. घटना के बाद शहर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा मौके पर पहुंचे, साथ ही सीसीटीवी फुजेट में देखने को मिला कि, एक स्कूटी को बचाने की कोशिश करते हुए बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गए. मृतकों के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
Last Updated : Jul 17, 2020, 11:30 AM IST