विदिशा। पूरे देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए कोरोना योद्धा दिनरात मेहनत कर रहे हैं. लेकिन कोरोना लगातार फैल रहा है. बता दें कि एक बार फिर जिले के गंदबासौदा क्षेत्र में दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. ये लोग भोपाल से आए हुए थे. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रसाशन हरकत में आया है.
विदिशा: दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, भोपाल से पहुंचे हैं गांव - Corona positive in Gandabasauda
विदिशा जिले में एक बार फिर दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. बताया जा रहा है कि यह मजदूर भोपाल से परिवार के साथ आया था.
दरअसल गंजबासौदा के पास दाऊद बासौदा में दो मजदूरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह मजदूर भोपाल से अपने परिवार के साथ आए थे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से आते समय इनकी जांच की गई थी, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले से ही यह गंदबासौदा आ गए. जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया है और परिवार की खोजबीन की गई. जिसके बाद प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर उदयपुर के पास लमनया गांव में पूरे परिवार के साथ दो लोगों को ढूंढ लिया.
वहीं मजदूरों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी लगने के बाद स्थानीय मेडिकल टीम और पुलिस विभाग मौके पर पहुंच गया और दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि दाऊद बासौदा निवासी इस परिवार को गांव पहुंचने से पहले ही लमनया गांव में इन लोगों को प्रसाशन ने ढूंढ लिया. गनीमत रही कि यह घर नहीं पहुंच पाए, अन्यथा और भी लोग कोरोना की चपेट में आ सकते थे.