विदिशा। विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. कार में कुल 6 लोग सवार थे, सभी लोग नगर परिषद के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह कार चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विदिशा: पिकनिक मनाने जा रहे नगर परिषद कर्मचारी हुए हादसे का शिकार, दो की मौत - गंजबासौदा थाना क्षेत्र
पिकनिक मनाने जा रहे नगर परिषद के 6 कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें से दो की मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
सड़क दुर्घटना का मामला
ये हादसा गंजबासौदा से 9 किलोमीटर दूर अंबानगर इलाके में हुआ. दोनों वाहनों की आमने- सामने टक्कर हो गई. एक वाहन में सवार लगभग 5 लोग चंदेरी से टीका फलदान चढ़ाने के लिए जा रहे थे. तो वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के 6 कर्मचारी पिकनिक मनाने के लिए ओरछा जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही जोरदार हादसा हो गया.