मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा - सागर रोड पर ग्यारसपुर के पास सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत - हादसे में दो बाइक सवारों की मौत

विदिशा - सागर रोड पर ग्यारसपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक को भीषण टक्कर मारी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस वाहन और वाहनचालक का पता लगाने में जुटी है. (Two bike riders died in a road accident) (Road accident near Gyaraspur)

Road accident near Gyaraspu
ग्यारसपुर के पास सड़क हादसा

By

Published : Apr 26, 2022, 3:56 PM IST

विदिशा।विदिशा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा ग्यारसपुर में नेशनल हाईवे 146 अटारी खेजरा और मणिपुर के बीच हुआ. बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्यारसपुर अस्पताल लाया गया. पुलिस वाहन चालक का पता लगा रही है.

भोपाल से लौट रहे थे :पुलिस के अनुसार पीपल खेड़ी निवासी वीरेंद्र सिंह कुशवाह (उम्र 19 वर्ष) और भाव सिंह अहिरवार (उम्र 29 वर्ष) भोपाल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की टक्कर में दोनों की हुई मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवों को ग्यारसपुर हॉस्पिटल लाई. जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस के मुताबिक देर रात्रि उन्हें सड़क पर 2 लोगों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी.

चार साल की मासूम को मारी टक्कर, कार में फंसी बच्ची को 20 मीटर दूर तक घसीटते ले गया ड्राइवर

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना :एक मृतक के पिता का कहना है कि रात्रि में पुलिस वालों ने हमें सूचना दी थी कि एक्सीडेंट हो गया है. टीआर सूर्यवंशी एएसआई ग्यारसपुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति घायल पड़े हुए हैं. दोनों के नाम भाव सिंह अहिरवार और वीरू कुशवाहा हैं. दोनों ग्राम पीपल खेड़ी के रहने वाले थे. (Two bike riders died in a road accident) (Road accident near Gyaraspur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details