विदिशा।विदिशा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा ग्यारसपुर में नेशनल हाईवे 146 अटारी खेजरा और मणिपुर के बीच हुआ. बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्यारसपुर अस्पताल लाया गया. पुलिस वाहन चालक का पता लगा रही है.
भोपाल से लौट रहे थे :पुलिस के अनुसार पीपल खेड़ी निवासी वीरेंद्र सिंह कुशवाह (उम्र 19 वर्ष) और भाव सिंह अहिरवार (उम्र 29 वर्ष) भोपाल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की टक्कर में दोनों की हुई मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवों को ग्यारसपुर हॉस्पिटल लाई. जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस के मुताबिक देर रात्रि उन्हें सड़क पर 2 लोगों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी.