मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देसी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी

विदिशी जिले में देसी कट्टे के साथ दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.

Two accused arrested with desi katta
देसी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2020, 5:30 PM IST

विदिशा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां देसी कट्टे के साथ दो आरोपियों को लटेरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि लटेरी बस स्टैंड पर खड़े दो व्यक्तियों के पास देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस हैं. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर इन दोनों की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी शिवचरण चिडार के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा और आरोपी चरण सहरिया के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किए.

जांच-पड़ताल के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने का पता लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details