विदिशा।मध्य प्रदेश में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश लगातार जारी है. विदिशा के नटेरन थाना अंतर्गत ग्राम खुशहोर में एक कुएं में गाय के कुछ कटे हुए अवशेष पड़े मिले, मामले में अपराध दर्ज किया गया है. एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि इसी गांव में दो-तीन दुकानों में लोगों ने पत्थर मारकर तोड़फोड़ की, साथ ही अफवाह फैलाई गई कि मस्जिद में आग लग गई है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
मध्य प्रदेश में माहौल खराब करने की साजिश! विदिशा में कुंए में मिले गाय के अवशेष, हिरासत में लिया एक आरोपी
मध्य प्रदेश में खरगोन के बाद विदिशा में आपसी सौहार्द खराब करने की कोशिश की गई. जहां गांव के एक कुएं में गाय के कटे हुए अवशेष पड़े मिले, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई. पुलिस और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया और एक व्यक्ति को आरोपी मानते हुए हिरासत में लिया है.
उपद्रव से परेशान दलित समाज का गांव से पलायन, कलेक्टर के समझाने के बाद लौटे वापस
प्रकरण में तीन अपराध दर्ज: आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं.एसपी मोनिका शर्मा ने बताया कि पुलिस और एसडीएम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे उपद्रव करने वाले भाग गए. प्रकरण में तीन अपराध दर्ज हुए हैं, जिसमें एक प्रकरण में गोवंश अधिनियम के तहत आरोपी मानते हुए अरमान को पकड़ लिया गया है. उसके घर से पशु काटने का सामान भी मिला है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, दोनों समुदाय के लोगों को बैठक कर समझाइश दी गई है.