मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'धर्मांतरण की शिक्षा' का सच! सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के थे हिंदू संगठन, धर्म परिवर्तन का नहीं मिला सबूत - truth of religious conversion in mp school

विदिशा के स्कूल में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion at St Joseph Convent School MP) को लेकर हुए विवाद का सच सामने आने लगा है. एक ओर हिंदू संगठनों का कहना है कि स्कूल ने सोशल मीडिया पर बच्चों का धर्म परिवर्तन करवाने की पोस्ट साझा की थी. वहीं स्कूल में धर्म परिवर्तन का कोई सबूत नहीं मिला है. प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस मामले में थाने तक कोई शिकायत नहीं पहुंची. (truth of religious conversion in mp school)

truth of religious conversion in Vidisha school
विदिशा के स्कूल में धर्म परिवर्तन का सच

By

Published : Dec 7, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:46 PM IST

विदिशा।गंजबासौदा की स्कूल में बच्चों का धर्म परिवर्तन (Religious Conversion at St Joseph Convent School MP) करवाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. सोमवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (Bajrang Dal, Vishwa Hindu Parishad) सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी की थी. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि स्कूल में 8 बच्चों का धर्मांतरण (8 Children Converted in School) करवाया गया.

हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा बच्चा सामने नहीं आया, जिसका स्कूल में धर्म परिवर्त किया गया है. (truth of religious conversion in mp school) वहीं दूसरी ओर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने लगभग 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.

स्कूल ने सोशल मीडिया पर डाली धर्मांतरण की पोस्ट

विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख नीलेश अग्रवाल का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिन पहले बच्चों का धर्मांतरण करवाने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी. पीएसआई पद्धति से इन्होंने 8 बच्चों का धर्मांतरण किया था. हिंदू संगठन लगातार धर्म परिवर्तन करने वाले बच्चों और उनके परिजनों का नाम उजागर करने की मांग कर रहे है. इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. संगठन लगातार ईसाई मिशनरियों के खिलाफ आंदोलन भी चला रहे है, लेकिन धर्मांतरण जैसी गतिविधियां लगातार जारी है.

नीलेश अग्रवाल, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

धर्मांतरण के मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं

गंजबासौदा थाने की टीआई सुमी देसाई का कहना है कि सोमवार को स्कूल में हुई तोड़फोड़ में 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आईपीसी धारा 147, 148 और 427 में मामला दर्ज किया है. शेष लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. घटना के दौरान दोनों थानों के पुलिस बल और मैं स्वयं भी मौजूद थी. धर्म परिवर्तन के मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं आई है.

विदिशा के स्कूल में धर्म परिवर्तन का सच

स्कूल प्रबंधन ने धर्मांतरण को नकारा

स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में बच्चों के धर्मांतरण वाली बात को एक सिरे से नकार है. स्कूल प्रबंधक ब्रदर एंटोनी ने कहा कि हमारे चर्च में क्रिश्चियन बच्चों का प्रोग्राम होता है. इसमें हिंदू धर्म या कोई अन्य धर्म के बच्चे शामिल नहीं होते है. जो आरोप लगाए जा रहे है वैसा कोई भी प्रोग्राम हमारी स्कूल में नहीं हुआ है. जिन 8 बच्चों की बात की जा रही है स्कूल को उन बच्चों और बच्चों के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

MP का धर्मांतरण वाला School! गृहमंत्री बोले- राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं की फॉरेन फंडिंग की होगी जांच

शैक्षणिक संस्थाओं की फॉरेन फंडिंग की होगी जांच

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में धर्म परिवर्तन के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra on religion conversion issue) ने कहा कि 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण को लेकर विदेशी फंडिंग के मामले में पहले ही जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि गंजबसौदा का मामला थोड़ा अलग है, लेकिन ऐसी संस्थाएं भी जांच के दायरे में रहेंगी.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh on religion conversion) ने ट्वीट कर घटना का विरोध जताया. दिग्विजय ने लिखा है कि बच्चों की इम्तिहान चल रहे हैं और बजरंग दल के गुंडे सरेआम तोड़फोड़ कर रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. मोदी जी आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गुंडागर्दी का क्या जवाब देंगे? डीजीपी साहब आपसे अब क्या उम्मीद करें?

हंगामे पर सहमे दिखे छात्र

घटना के बाद से छात्र (religious conversion at St Joseph Convent School) सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि उनके पेपर चल रहे थे, इस बीच पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई. वो घबरा गए. एग्जाम बीच में ही रोकना पड़ा और उन्हें ऊपर मंजिल पर सुरक्षित कमरे में भेज दिया गया.

धर्मांतरण वाला स्कूल! सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान हंगामा, चार गिरफ्तार

हंगामे के बाद पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम स्कूल पहुंचे, साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को स्कूल के आस-पास तैनात किया गया है. एसडीएम का कहना है कि एक ज्ञापन मिला है, जिसमें बच्चों के धर्मांतरण की बात कही गई है, पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं और स्कूल प्रबंधन को बुलाकर पूरी तहकीकात करेंगे.

यह है पूरा मामला

दरअसल विदिशा के गंजबासौदा में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंट जोसेफ स्कूल पर पथराव कर दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्कूल 8 बच्चों का धर्मांतरण करावा रहा था. कार्यकर्ताओं ने 1 दिन पहले मामले में प्रदर्शन करने की धमकी भी दी थी. संगठन के कार्यकर्ता सोमवार को स्कूल पहुंचे और धर्मांतरण के विरोध में स्कूल पर पथराव कर दिया. इस मामले प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details