विदिशा।गंजबासौदा की स्कूल में बच्चों का धर्म परिवर्तन (Religious Conversion at St Joseph Convent School MP) करवाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. सोमवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (Bajrang Dal, Vishwa Hindu Parishad) सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी की थी. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि स्कूल में 8 बच्चों का धर्मांतरण (8 Children Converted in School) करवाया गया.
हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा बच्चा सामने नहीं आया, जिसका स्कूल में धर्म परिवर्त किया गया है. (truth of religious conversion in mp school) वहीं दूसरी ओर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने लगभग 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.
स्कूल ने सोशल मीडिया पर डाली धर्मांतरण की पोस्ट
विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख नीलेश अग्रवाल का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिन पहले बच्चों का धर्मांतरण करवाने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी. पीएसआई पद्धति से इन्होंने 8 बच्चों का धर्मांतरण किया था. हिंदू संगठन लगातार धर्म परिवर्तन करने वाले बच्चों और उनके परिजनों का नाम उजागर करने की मांग कर रहे है. इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. संगठन लगातार ईसाई मिशनरियों के खिलाफ आंदोलन भी चला रहे है, लेकिन धर्मांतरण जैसी गतिविधियां लगातार जारी है.
धर्मांतरण के मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं
गंजबासौदा थाने की टीआई सुमी देसाई का कहना है कि सोमवार को स्कूल में हुई तोड़फोड़ में 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आईपीसी धारा 147, 148 और 427 में मामला दर्ज किया है. शेष लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. घटना के दौरान दोनों थानों के पुलिस बल और मैं स्वयं भी मौजूद थी. धर्म परिवर्तन के मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं आई है.
स्कूल प्रबंधन ने धर्मांतरण को नकारा
स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में बच्चों के धर्मांतरण वाली बात को एक सिरे से नकार है. स्कूल प्रबंधक ब्रदर एंटोनी ने कहा कि हमारे चर्च में क्रिश्चियन बच्चों का प्रोग्राम होता है. इसमें हिंदू धर्म या कोई अन्य धर्म के बच्चे शामिल नहीं होते है. जो आरोप लगाए जा रहे है वैसा कोई भी प्रोग्राम हमारी स्कूल में नहीं हुआ है. जिन 8 बच्चों की बात की जा रही है स्कूल को उन बच्चों और बच्चों के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
MP का धर्मांतरण वाला School! गृहमंत्री बोले- राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं की फॉरेन फंडिंग की होगी जांच
शैक्षणिक संस्थाओं की फॉरेन फंडिंग की होगी जांच