मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रक, बड़ा हादसा टला - गंजबासौदा सड़क हादसा विदिशा

विदिशा के गंजबासौदा में नवनिर्मित ओवर ब्रिज पर ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा है. गेहूं से भरा हुआ यह ट्रक गंजबासौदा डिपो से शहर की ओर आ रहा था. तभी अचानक एक मोटरसाइकिल सवार स्टाफ के सामने आ गया और ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और हादसा हुआ.

Truck rammed into the house
घर में जा घुसा ट्रक

By

Published : Aug 28, 2020, 10:13 AM IST

विदिशा। जिले के गंजबासौदा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जिले के नवनिर्मित ओवर ब्रिज पर ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा. वहीं घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए. इस हादसे में एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि ट्रक की टक्कर से एक मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है.

जानकारी के मुताबिक माल से गेहूं से भरा हुआ यह ट्रक गंज बासौदा डिपो से शहर की ओर आ रहा था. तभी अचानक एक मोटरसाइकिल सवार स्टाफ के सामने आ गया और ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया. जिसकी वजह से यह ट्रक ब्रिज के सामने बने मकान में जा घुसा.

इस हादसे में एक महिला को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में बनाए गए ओवर ब्रिज पर लाल पठार की ओर अंधा मोड है. जिसकी वजह से पहले से ही यह आशंका लगाई जा रही थी कि इस मोड में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details