विदिशा। 'सबको साख, सबका विकास' कार्यक्रम के तहत आज फसल ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाइव प्रसारण के जरिए जिले के किसानों को संदेश दिया और एक क्लिक से किसानों के खाते में फसल ऋण की राशि डाली गई. विदिशा में भी इस कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग की मंत्री मीना सिंह ने पहुंचकर सरकार की योजना पर किसानों को संदेश दिया. जानकारी के अनुसार खरीफ 2019 फसल ऋण राशि 579.55 करोड़ का वितरण, 2020 फसल ऋणराशि 765.58 करोड़ के अलावा वितरण बृद्धि राशि 186.03 करोड़ वितरण की गई. मंत्री ने शिवराज सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा शिवराज सरकार ने किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं शिवराज सरकार के कार्यकाल में किसान खुशहाल हैं अब किसानों की चिंता करने वाली हमारी सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बारे में सोचा और देश भर में बीमा राशि का वितरण किया जा रहा है.
'सबको साख, सबका विकास' कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री मीना सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना - vidisha news
'सबको साख, सबका विकास' कार्यक्रम के तहत आज फसल ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाइव प्रसारण के जरिये किसानों को संदेश दिया और एक क्लिक से किसानों के खाते में फसल ऋण की राशि भेजी.
!['सबको साख, सबका विकास' कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री मीना सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना tribal-welfare-department-minister-reaches-vidisha-in-sabka-saath-sabka-vikas-program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8897178-197-8897178-1600779338679.jpg)
'सबको साख, सबका विकास' कार्यक्रम
मंत्री मीना सिंह मोदी सरकार द्वारा लाए अध्यादेश पर कहा, देश में जो अध्यादेश आया है, उसे किसान समझ नहीं पाएं हैं, वहीं कांग्रेस किसानों में भ्रम फैला रही है, जिससे किसान मिसगाइड हो रहे हैं, मंत्री ने कहा, इससे किसानों को नुकसान नहीं, बल्कि किसानों को बहुत फायदा होने वाला है किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है.