ग्रामीणों का आरोप वन विभाग के कर्मचारी करते हैं सागौन की लकड़ी की तस्करी - लकड़ी की तस्करी न्यूज
विदिशा के श्मशाबाद में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग की मिली भगत से सागौन लकड़ी की तस्करी करते हैं. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
खुले आम अवैध सागौन की तस्करी
विदिशा। केंद्र से लेकर राज्य सरकार जल, जंगल, जमीन पर जोर देकर जंगल बसाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के दावे कर रही है. वहीं जिले में शमशाबाद के जंगलों में खुले आम हरे भरे पेड़ों को चंद पैसों की लालच में उजाड़ा जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सागौन लकड़ी की तस्करी वन के प्रहरी ही कर रहे हैं. इसमें कोई और शामिल नहीं है.