विदिशा। लटेरी तहसील में राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि बीजूखेड़ी की नदी से लगातार अवैध उत्खनन की खबरें सामने आ रही थीं. जिसके बाद एसडीएम तन्मय वर्मा के निर्देश में नायब तहसीलदार रितु राय और लटेरी थाना प्रभारी की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था.
रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - Latteri Tehsil News
विदिशा जिले की लटेरी तहसील में प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन करने वाले 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं.
![रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज Tractor-trolley seized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8733589-thumbnail-3x2-i.jpg)
ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
पुलिस ने मामला राजस्व विभाग को सौंप दिया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. किन लोगों की मिलीभगत के चलते यहां अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन चल रहा था. इन तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है.
Last Updated : Sep 9, 2020, 10:28 AM IST