विदिशा। गंजबासौदा तहसील के उदयपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर पलटने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए राजीव गांधी जन चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में तीन की मौत, तीन की हालत गंभीर - गंजबासौदा तहसील
विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील में एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
नायब तहसीलदार अपूर्वा दुबे
बता दें ग्रामीण उदयपुर हाट से अपने गांव मुरादपुर लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार बच्ची को बचाने की कोशिश में चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. नायब तहसीलदार अपूर्वा दुबे ने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर में सवार 6 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं डॉक्टर पीके जैन ने बताया कि अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.
Last Updated : Oct 22, 2019, 7:06 AM IST