मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में रविवार को रहा टोटल लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - पुलिस चेकिंग अभियान विदिशा

कोरोना संक्रमण की बढ़ती तादाद को देखते हुए सरकार ने सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है. हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

Total lockdown
टोटल लॉकडाउन

By

Published : Jul 12, 2020, 7:26 PM IST

विदिशा । प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. सरकार के निर्देश के बाद विदिशा में भी रविवार को लॉकडाउन का असर पूरी तरह देखने मिला है. पुलिस ने कई जगह पर बेरिकेड्स लगाए और लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई. शहर के लोगों ने भी लॉकडाउन का पालन किया, इस दौरान शहर की सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा.

हर चौराहे पर पुलिस के जावान तैनात नजर आए. शहर के साथ जिले से जोड़ने वाली हाइवे की सीमाओं पर भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासनिक अमला सड़कों पर घूमता नजर आया. बढ़ते मरीजों की तादाद को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details