मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Apr 29, 2020, 3:52 PM IST

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील, सड़क पर थूकने वालों पर भी हुई कार्रवाई

कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश में लॉकडाउन है और लोगों के घरों में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में सिरोंज में बिना परमिशन के खुली तीन दुकानों को सील कर दिया गया.

vidisha news
विदिशा

विदिशा। सिरोंज में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली तीन दुकानों को सील कर दिया गया है. दुकान संचालकों के खिलाफ धार- 188 के तहत कार्रवाई की गई है. सिरोंज थाना प्रभारी और तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान इन दुकानों को खुला पाया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील

तहसीलदार अलका सिंह और थाना प्रभारी शकुंतला बनिया ने बताया कि, दुकान संचालक कालूराम कुशवाह और आजाद जैन बिना किसी अनुमति के दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे. इसके अलावा तम्बाकू खाकर सड़क पर थूकने वालों के खिलाफ 1 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details