विदिशा। सिरोंज में नरसिया घाटी पर कैप्सूल टैंकर पलट गया जिसमें दबने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर आरोन से सिरोंज की ओर आ रहा था. अचानक टैंकर के पलटने के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
नरसिया घाटी पर टैंकर पलटने से तीन की मौत, चालक की लापरवाही बनी हासदे का सबब - road accident
नरसिया घाटी पर कैप्सूल टैंकर पलट गया जिसमें दबने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मामला मुगलसराय थाना क्षेत्र का है जिसमें तीन बाइक सवार की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई. थाना प्रभारी मुन्ना लाल डोरियर के मुताबिक दीपक राजपूत, राजेश राजपूत और किसन यादव की मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है. वहीं राजीव गांधी हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दे गैस से भरा हुआ कैप्सूल टैंकर आरोन से सिरोज की ओर आ रहा था तभी देवपूर की नरसिया घाटी पर अचानक से पलट गया. जिसके नीचे दब जाने से ये हादसा हुआ है.