विदिशा।मानसून मेंइन दिनों हलाली डैम लबालब भरा होता है. झरने का आनंद लेने के लिए राजधानी भोपाल, विदिशा अन्य शहरों से यहां लोग घूमने, पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पिछले वर्ष भी एक ऐसी ही घटना हलाली डैम के पास मिनी पचमढ़ी में हुई थी. भोपाल से विदिशा के मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल घूमने आए 5 दोस्तों में से 3 की डूबने से मौत हो गई. विदिशा एएसपी समीर यादव से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग 3:45 बजे हलाली डैम थाना करारिया में 03 लोगों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई. सभी मृतक आरिफ नगर, भोपाल के रहने वाले हैं. इनका एक साथी राहुल बच गया है.
Dhar Children Drowned: तीन मासूमों की नाले में डूबने से मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा