विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस बार होली नहीं मनाएंगे. इस बात की पुष्टि खुद शिवराज सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि पुलवामा के शहीदों की याद और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के असमय निधन से काफी दुखी हैं,इसलिए होली नहीं मनाने का फैसला किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस बार नहीं मनाएंगे होली, बताई ये वजह - kunal singh
शिवराज सिंह चौहान ने इस बार होली नहीं मनाने का किया फैसला. पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ पहुंचे विदिशा स्थित फॉर्म हाउस.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह अचानक बुधवार देर शाम विदिशा स्थित फार्म हाउस पहुंचे थे,इस बात की उन्होंने किसी को जानकारी भी नहीं दी थी.जब हमारे सहयोगी ने उनसे बात की तो उन्होंने इस बार होली नहीं मनाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर परिकर को याद किया और कहा कि वे उनके बहुत करीबी रहे हैं, साथ में काम भी किया है. उनके जाने से गहरा दुख है. साथ ही उन्होंने कहा कि वेपुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में वे होली नहीं मनाएंगे.
बता दें कि शिवराज सिंह के साथ विदिशाफार्म पर उनकीपत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान भी पहुंचे हैं.