विदिशा। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर हंसुआ गांव में कैनरा बैंक में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. चोरों ने बैंक का ताला तोड़ा और अंदर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि चोरों ने बैंक के अंदर लगे CCTV कैमरे तोड़ दिए और DVR चुराकर ले गए. बताया जा रहा है कि चोरों ने कटर से ATM मशीन भी तोड़ने की कोशिश की.
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की है. जहां भी चोरों ने ताले तोड़ दिए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया का चोरों ने बैंक के ताले तोड़े हैं लेकिन कुछ चोरी नहीं हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मुआयना करने के बाद जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है.
रीवा : चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बनाया अपना निशाना, पुलिस कर रही चोरों की तलाश