विदिशा। जिले में शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज जारी एक गंभीर घायल विदिशा रेफर किया.
शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर हुई लड़ाई, कई लोग हुए घायल - विदिशा न्यूज
शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर झगड़ा, दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज जारी एक गंभीर घायल विदिशा रेफर किया.
शहर थाना अंतर्गत निचरोन पड़रिया में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रित में लिया. पुलिस ने घायल लोगों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय भिजवाया गया.
थाना निरीक्षक वीरेंद्र झा ने बताया कि शराब के नशे में ये विवाद हुआ है, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों में कोई भी पक्ष FIR के लिए नहीं आया.घायलों का इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है, तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.