मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दंडवत होकर न्याय की आस में कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित परिवार, कहा- साहब हमारी जमीन छुड़वा दो

यूं तो कहा जाता है कि दंडवत होकर अगर कोई भगवान के दरबार में पहुंचे तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. विदिशा में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने मिला. यहां एक पीड़ित परिवार प्रशासन से अपनी 5 बीघा जमीन को जालसाज से छुड़ाने की गुहार लेकर यहां आया है.

पिंड भरकर न्याय के आस में कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित परिवार

By

Published : Oct 26, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:27 PM IST

विदिशा ।मध्यप्रदेश में गरीब तबका न्याय के लिए क्या कुछ नहीं करता है अधिकारियों के पैर छूकर उनसे गुहार लगाता है. प्रदर्शन करता है. मीडिया के जरिए अपने अधिकार के लिए आवाज उठाता है लेकिन विदिशा में न्याय की आस लगाए कुछ पीड़ित दंडवत होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस आस में की शायद उनकी तकलीफों पर प्रशासन का मरहम लग जाए.

दंडवत होकर न्याय की आस में कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित परिवार

65 साल की राधाबाई अपने परिवार के साथ दंडवत होते हुए अधिकारियों के पास पहुंची. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि एक व्यक्ति की जालसाजी करके उनकी 5 बीघा जमीन हड़प कर गया है . पीड़िता ने बताया कि उन्होंने किसी से भी कर्जा नहीं लिया उन्होंने बस अपनी जमीन किसी के पास ठेका पर रखी थी. पीड़िता ने एक शख्स का नाम लेते हुए कहा कि घनश्याम तिवारी के नाम के व्यक्ति ने जमीन पर पांच सालों तक खेती की और जालसाजी कर उसे अपने नाम करवा लिया.

पीड़िता महिला ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कुरवाई थाना में की लेकिन अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विदिशा एसडीएम ने बताया कि फरियादी द्वारा जो दस्तावेज पेश किए गए है. उससे यह जानकारी सामने आई है कि फरियादी की रजिस्ट्री हुई है या नामांतरण हुआ है इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश दे दिए है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details