विदिशा। संघर्ष की यह कहानी एक या दो नहीं बल्कि लाखों परिवारों की हैं. यह तस्वीरें सिरोंज के महादेव खेड़ी गांव की है. शहडोल, कटनी और झांसी के रहने वाले ये मजदूर लॉकडाउन के कारण फंस कर रह गए हैं.
रोटी के लिए संघर्ष कर रहे 'दिहाड़ी' मजदूर
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी लॉकडाउन ने कई लोगों को काम से राहत दी तो कई लोगों की रोजी रोटी छीन ली. विदिशा के विधानसभा क्षेत्र सिरोंज में भी कुछ यही हाल देखने को मिला, जहां दिहाड़ी मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
कोरोना वायरस का जन्म भले ही चीन में हुआ हो लेकिन इसके शिकार गरीब और मजदूर तबके के लोग हुए हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन तो लगा दिया लेकिन अब लाखों दिहाड़ी मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.