विदिशा: जिले के परिचालक संघ ने मध्य प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर आर्थिक मदद करने की मांग की है, संघ का कहना है जबसे लॉकडाउन हुआ है, तब से लेकर आज तक ऑटो रिक्शा चालकों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. संघ ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए दिल्ली सरकार का हवाला दिया है.
लॉकडाउन: रिक्शा चालकों ने प्रदेश सरकार से मांगी आर्थिक मदद
दिल्ली की तर्ज़ पर रिक्शा चालकों ने प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग की है, संघ का कहना है जबसे लॉकडाउन हुआ है तब से लेकर आज तक ऑटो रिक्शा चालकों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.
रिक्शा चालकों ने प्रदेश सरकार से मांगी आर्थिक मदद
दरअसल आज परिचालक संघ ने कलेक्टर के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चालकों को पांच- पांच हजार रुपये महीना देने की मांग की है चालकों का कहना है कि रेलवे और बस पूरी तरह से बंद हैं. वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं, जिससे परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.