विदिशा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों को घर दिलाने का सपना देखा है, ताकि देश का हर एक गरीब को अपना आशियाना मिल सके, हर गरीब के सर पर अपनी छत हो. इसको लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई, लेकिन जमीनी स्तर पर इस योजना और प्रधानमंत्री के सपनों को कैसे पलीता लगाया जा रहा है इसका जीता जागता नमूना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में देखने को मिल रहा है.
फाइलों में कैद आवास योजना
विदिशा नगर पालिका का जतरा पूरा इलाके में अधिकतर लोग गरीबी में जीवन यापन करते हैं, ये गरीब करीब 8 से 10 साल से इस इलाके में रह रहे हैं, ये तमाम लोग मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. विदिशा नगर पालिका में बड़े धूमधाम से गरीबों को आशियाना देने के लाख दाबे किए, सियासी जुमलों के बीच भूमि पूजन भी हुआ. फाइलों में गरीबों को घर देने के तमाम आंकड़े भी दर्ज हुए, लेकिन इन गरीबों के लिए ये दावे महज अब एक कल्पना बन गई है, और अब कई गरीब उम्मीद जताकर सालों से प्रधानमंत्री आवास के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
कच्चे मकान में रहने को मजबूर गरीब मजदूर
इस इलाके में आलम ये है कि लोग कच्चे मकान बनाकर रहने को मजबूर हैं. लकड़ी के सहारे टिकी छ्त पर सरकारी जनगणना के निशान तो नजर आते है पर सरकारी योजना इस इलाके में नहीं पहुंच पाती है. मिट्टी से बनी दीवार, पत्तों की छत, रोशनी के लिए एक तार के सहारे डला बल्व इन गरीबों की दास्तां बयां करने के लिए काफी है.
सिस्टम से गुहार