विदिशा।प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर आज जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला.गं जबासौदा में भी सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला, सभी चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा, सारे मार्केट, सड़क सब सूने पड़े रहे.
जनता कर्फ़्यू का असर, सूनी पड़ी रही सड़कें - जनता कर्फ्यू
विदिशा के गंजबासौदा में सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला, सभी लोग अपने घरों में नजर आए, सारी सड़कें, मार्केट सूने पड़े रहे.
गंजबासौदा के हर चौक चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा, सुबह से ही नागरिक अपने-अपने घरों में रहे, यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिल रहा है. गंजबासौदा के आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जनता कर्फ्यू का असर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी था.
गंजबासौदा के स्टेशन पर भी पूरे तरीके से सन्नाटा पसरा रहा, सारी ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. स्टेशन पर नाम मात्र के लोग नजर आए.