विदिशा। तीन चोरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला सिरोंज के सराफा बाजार का है. यहां मौजूद कुबेर तारण ज्वेलरी दुकान पर तीन चोर फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे. जहां से वह 400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर वारदात को दिया अंजाम, 400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हुए बदमाश - crooks'
फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर चोरों ने 400 ग्राम सोने पर हाथ साफ कर दिया है. जांच का हवाला देकर ज्वेलरी शॉप पर चोर पहुंचे और गोल्ड लेकर फरार हो गए.
चोरी की ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई गई है. जब कुबेर तारण ज्वेलरी शॉप पर दुकानदार मालिक का बेटा मौजूद था. तभी तीन फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर दुकान के अंदर घुसे और जांच के लिए दुकान में रखा 400 ग्राम सोना अपने साथ लेकर जाने लगे.
जब दुकान मालिक के बेटे ने पिता को सूचना देने के लिए फोन निकाला तो फर्जी चोरों ने कहा कि अगर इनकमटैक्स ऑफिसर की कार्रवाई में दखल दोगे तो मोबाइल जब्त कर दुकान को सील कर दिया जाएगा. चोरों की धमकी सुनने के बाद दुकान मालिक का बेटा शांत हो गया और आरोपी वहां से फरार हो गए.