विदिशा। सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल व डॉक्टर मरीज का इलाज करने से अब मना नहीं कर सकेंगे. अगर किसी भी अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ इस तरह की कोई भी शिकायत आती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर पंकज जैन ने सभी अस्पतालों के डॉक्टरों को यह आदेश जारी किए हैं.
अब निजी अस्पताल इलाज करने से नहीं कर सकते मना, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - एमपी कोरोना
विदिशा कलेक्टर पंकज जैन ने सभी अस्पतालों के डॉक्टरों को आदेश जारी किए हैं कि वे किसी मरीज का इलाज करने से मना नहीं करेंगे.
कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने कहा कि विदिशा में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टरों को आदेश जारी किया गया है कि वे सभी मरीजों को देखेंगे.अगर कोई निमोनिया या सीरियस मरीज आता है तो उसकी सूचना जिला अस्पताल में दी जाएगी. जिससे उस मरीज के सैम्पल लिए जा सकें.
दरअसल, शहर में निजी अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को देखने से मना कर रहे हैं. जिससे मरीजों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. कोरोना के अलावा ओर भी बीमारी का इलाज हो सके. इसे देखते हुए आज कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं.