विदिशा।कोराना वायरस ने देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसार लिए हैं. जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. इसी समस्या को देखते हुए कलेक्टर पंकज जैन ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड देखा और अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. कलेक्टर ने लोगों से अस्पताल में ज्यादा संख्या में इकठ्ठे न होने की अपील की है.
कोरोना इफेक्ट: कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, ज्यादा संख्या में इकठ्ठे न होने की अपील - Collector Pankaj Jain
विदिशा में कोराना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर पंकज जैन ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों से ज्यादा संख्या में इकठ्ठे ना होने की अपील की है.
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरे शहर में सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. वहीं अस्पताल में कोराना से निपटने के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. जिसमे बड़ी संख्या में बेड लगाए गए हैं.