विदिशा।जिले का श्रीहरि वृद्ध आश्रम वृद्धजनों के लिए अपना घर जैसा है. होली हो या कोई अन्य त्योहार यहां रहने वाले बुजुर्ग हमेशा त्योहारों को साथ मिलकर मनाते हैं. रंगों के त्योहार होली पर एक बार फिर आश्रम खुशियां आई हैं. आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग माता-पिता 'हमारा घर हमारी होली' के उत्सव में खुशी से झूम रहे है.
- कोरोना के मद्देनजर आश्रम में प्रवेश वर्जित
कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से फैलने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को अपने-अपने घर पर ही होली मनाने का आग्रह किया था, जिसके बाद से आश्रम में भी बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई थी. होली खेलने के दौरान आश्रम के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, इंदिरा शर्मा और सौम्या शर्मा ने सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.