मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेतवा में विसर्जित हुई लक्ष्मीकांत शर्मा की अस्थियां, यहां कराया था जीर्णोद्धार - ashes of Laxmikant Sharma

प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के कोरोना से निधन के बाद मंगलवार को उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया. परिजनों सहित प्रदेश के कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बेतवा नदी के चरणतीर्थ घाट पर उनकी अस्थियों का विसर्जन किया.

The ashes of Laxmikant Sharma immersed in Betwa
बेतवा में विसर्जित हुई लक्ष्मीकांत शर्मा की अस्थियां

By

Published : Jun 4, 2021, 9:21 AM IST

विदिशा।मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का पिछले दिनों भोपाल के चिरायु अस्पताल में निधन हो गया था. अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियों को देश की पवित्र नदियों में विसर्जित किया गया. विदिशा की बेतवा नदी के चरण तीर्थ घाट पर उनके परिजनों और भाजपा के नेताओं की मौजूदगी में अस्थियों का विसर्जन किया गया. उनकी अस्थियां नर्मदा की कामतानाथ, चित्रकूट मंदाकिनी नदी, और हरिद्वार गंगा जी में भी विसर्जित की गई .

बेतवा में विसर्जित हुई लक्ष्मीकांत शर्मा की अस्थियां

इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.ं पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गृह निवास सिरोंज पहुंचने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री भगवानदास सबनानी, सह-संगठन मंत्री हितानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन समेत शिवपुरी सांसद और कई विधायक मौजूद रहे. पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने अपने कार्यकाल में यहां के मंदिरों के जीर्णोद्धार करवाए थे. साथ ही यहां बेतवा उत्सव भी कराया था जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कवि आए थे.

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पत्रकारों से चर्चा में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा की यादों को चिर-स्थाई बनाने के लिए जिले में कुछ स्थानों का नामकरण उनके नाम पर करने की बात कही. सोशल मीडिया पर स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत को संदिग्ध मानकर प्रचार प्रसार करने के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने इसे निराधार बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details