विदिशा।मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार 10 और 12 कक्षा खुलना शुरू हो गई है. कोरोना संकट को देखते हुए बच्चे स्कूल पहुंच भी रहे हैं. कोरोना संक्रमण के संकट को देखते हुए शिक्षिकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी बच्चों को दी. बच्चों के लिए जितनी शिक्षा जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा स्वास्थ्य है. यहीं वजह है कि बच्चों के अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूल पहुंचाने से पहले शिक्षकों से कोरोना संक्रमण से बचाव से जुड़ी सभी जानकारियां ली और फिर सहमति पत्र पर साइन किये.
पेरेंट्स मीटिंग में बुलाकर पालकों को दी थी जानकारी
शिक्षकों ने बताया कि हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल खुलने के आदेश के बाद अभिभावक पेरेंट्स मीटिंग स्कूल पहुंचे थे. इस पेरेंट्स मीटिंग के दौरान स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं का मुआयना कराया. अभिभावकों ने कक्षाओं से लेकर शौचालय तक हर चीज को बारीकी से देखा. पेरेंट्स मीटिंग में स्कूल का निरीक्षण करने के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.